How to Remove Darkspots on face
डार्क स्पॉट मिटाने के लिए टमाटर है कारगर :
चेहरों का डार्क स्पॉट (Dark Spots) मिटाने में टमाटर काफी असरदार है।
टमाटर के रस में नींबू का रस, हल्दी पाउडर और बेसन मिलाकर लेप बना लें।
इस लेप को गालों पर लगाएं।
सूखने के बाद पानी से चेहरे को धो लें।
रोज एक बार इसे आजमाएं।
डार्क स्पॉट खत्म हो जाएँगे।